पटना। बिहार की सियासत में भाजपा नेता इंजीनियर शैलेन्द्र ने राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर तीखा बयान दिया है। शैलेन्द्र ने कहा कि तेजस्वी यादव का स्वभाव अय्यासपूर्ण है और उनकी जीवन शैली भी उसी प्रकार की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने उन्हें बिहार की समस्याओं को उठाने के लिए चुना, लेकिन उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनने का अवसर छोड़कर विदेश जाने को तरजीह दी।
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हालिया चुनावों में हार को स्वीकार नहीं किया और विदेश से पॉडकास्ट करके कहा कि चुनाव में लोकतंत्र की हार हुई और मशीनरी की जीत। शैलेन्द्र ने तर्क दिया कि राजद ने 10 सीटें जीतकर अपनी मशीनरी का प्रदर्शन किया, जबकि एनडीए 202 सीट लेकर विजयी हुई। उन्होंने तेजस्वी को राजनीति में अनुभवहीन बताया और कहा कि यह विरासत उन्हें मिली है, लेकिन नेतृत्व का गुण उनमें नहीं है।
शैलेन्द्र ने आगे कहा कि राजद के कार्यकर्ता और वोटर गांवों के भोले-भाले लोग हैं, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में लंबे समय तक पार्टी का समर्थन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी ने इन कार्यकर्ताओं की कदर नहीं की और उनकी नीतियों या बयानबाजी से वोटर भ्रमित हो सकते हैं।
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव की राजनीतिक सोच और दृष्टि पर भी सवाल उठाए, कहा कि वह पार्टी के पुराने अनुभव और रणनीतियों से कुछ सीख नहीं पाए हैं और वर्तमान हार को पचा नहीं पाए।