पटना के बीएन कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं। यह घटना कॉलेज के हॉस्टल में उस समय हुई जब एक गुट ने दूसरे गुट पर दबाव बनाने के लिए हिंसक व्यवहार दिखाने की कोशिश की, जिसके बाद दूसरे गुट ने जवाबी तौर पर बम फोड़ने शुरू कर दिए। इस बवाल के बाद कैंपस में भारी तनाव फैल गया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए छह पुलिस थानों की पुलिस को तैनात किया गया।

घटना के दौरान एक छात्र के सिर में बम लगने की सूचना मिली है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके पर हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को काबू में किया, लेकिन अब भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद पहले से चल रहा था और मंगलवार को यह हिंसक रूप ले लिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हाल ही में राजधानी के सैदपुर हॉस्टल में भी गोलीबारी की घटना सामने आई थी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई थी। बीएन कॉलेज हॉस्टल में हुई बमबाजी की घटना के बाद राजधानी में एक बार फिर सनसनी फैल गई है।