छठ पर घर जा रहे श्रमिकों की बस खड़े ट्रक में घुसी, दो की मौत, 20 घायल

बिहार के हाजीपुर शहर में बुधवार रात एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बस में सवार एक राइस मिल के श्रमिक छठ पूजा के लिए अपने घर जा रहे थे। 

वैशाली जिला पुलिस के अनुसार हादसा बीती रात हाजीपुर जिला मुख्यालय में हाईवे पर हुआ। हाजीपुर सदर पुलिस थाने के एसएचओ अस्मित कुमार ने बताया कि खराबी के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार बस का ड्राइवर उस पर नियंत्रण खो बैठा और बस उसमें घुस गई। इस यात्री बस को बिहटा के एक राइस मिल मालिक ने श्रमिकों को घर भेजने के लिए किराए पर लिया था। 

दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से दो की हालत गंभीर थी और उन्हें पटना के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। आठ अन्य को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 10 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हताहत उत्तर बिहार के रहने वाले थे
भारत-नेपाल सीमा के पास पश्चिम चंपारण के बगहा जाने वाली बस में सवार लोग रास्ते में पड़ने वाले उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के थे। मृतक के परिजनों और अस्पतालों में भर्ती लोगों को सूचित कर दिया गया है। बाकी लोगों की आगे की यात्रा की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here