लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर दौरे के दौरान राजद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राजद अब कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई है।
तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार जब तेजस्वी बिहार दौरे पर निकले थे, तब महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया था। उस समय उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया और राहुल गांधी की गाड़ी तक चलाने की जिम्मेदारी ली।
चिराग ने दावा किया कि बिहार दौरे पर राहुल गांधी के आने पर तेजस्वी ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात कही थी, इसके बावजूद कांग्रेस चुप रही। पूरी यात्रा समाप्त हो गई लेकिन राजद को सम्मान नहीं मिला और वह कांग्रेस के पीछे-पीछे चलता रहा। चिराग के अनुसार, इस बार तेजस्वी उसी कमी को पूरा करने के लिए अकेले यात्रा कर रहे हैं, जहां महागठबंधन के अन्य दल उनके साथ नहीं हैं।
तेजस्वी यादव के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने संबंधी बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि महागठबंधन के भीतर सब कुछ सही नहीं है। उन्होंने कहा, “जब मैं सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करता हूं तो इसे एनडीए की कमजोरी बताया जाता है, लेकिन तेजस्वी के बयान से साफ है कि महागठबंधन में भी खींचतान है। हमारी चिंता नहीं है। एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से चुनाव में उतरेंगे और 225 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे।”