पटना। बिहार सरकार ने अवैध जमीन और बालू कारोबार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 19 माफियाओं की 55 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भेजा है। इस सूची में दानापुर के पूर्व राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई टिंकू उर्फ पिंकू यादव का भी नाम शामिल है।

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने सोमवार को बताया कि अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आठ भू-माफियाओं की करीब 40 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है। वहीं 11 बालू माफियाओं की 15.09 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों के जब्ती प्रस्ताव भी ईडी को समर्पित किया गया है। अब पीएमएलए के तहत ईडी इन मामलों में आगे कार्रवाई करेगी।

शराब माफियाओं पर भी नकेल
इसके अलावा, बीएनएस के तहत 289 शराब माफियाओं की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी। इस वर्ष नवंबर तक मद्य निषेध के तहत बिहार में 1119 शराब कारोबारियों और 17 बड़े शराब माफियाओं को अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्य भू-माफिया जिन पर कार्रवाई प्रस्तावित:

  • टिंकू उर्फ पिंकू यादव (खगौल, पटना)

  • पारस राय व राजवल्लभ कुमार (दानापुर)

  • संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार डान (खुशरूपुर, पटना)

  • अश्विनी कुमार सिंह (कंकड़बाग, पटना)

  • मो. रिजवान उर्फ राजा (दरभंगा)

  • कामख्या सिंह (भोजपुर)

  • वीरेंद्र प्रसाद बिंद व अन्य (कैमूर)

बालू माफियाओं की सूची:

  • सोनू खान उर्फ सरताज आलम (आरा)

  • विदेशी राय उर्फ अमरेश राय (आरा)

  • रामप्रवेश सिंह व विशुनदयाल सिंह (मनेर, पटना)

  • सुनील कुमार यादव उर्फ गुप्ता राय (भोजपुर)

  • अमित कुमार उर्फ गुड्डु यादव (औरंगाबाद)

  • विभीषण यादव, निलेश यादव, संजय यादव, छोटू यादव, बादल यादव, आजाद यादव (सभी बांका)

संक्षिप्त आंकड़े:

  • कुल माफिया चिह्नित: 19 (जमीन और बालू)

  • प्रस्तावित संपत्ति जब्ती: 55 करोड़ रुपये से अधिक

  • भू-माफिया: 8 (40 करोड़)

  • बालू माफिया: 11 (15.09 करोड़)

  • शराब माफिया: 289 (बीएनएस के तहत)

ईओयू ने स्पष्ट किया कि सभी मामलों में संपत्तियों को पीएमएलए और बीएनएस के तहत जब्त करने के लिए प्रस्ताव ईडी और संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है, ताकि अवैध संपत्ति और माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।