बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पूरे बिहार में संपन्न हुई। इस परीक्षा में 4 लाख 83 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान पटना के बापू परीक्षा परिसर में परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर डीएम पहुंचे और मामले को शांत करने के दौरान एक परीक्षार्थी पर हाथ चलाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।