पहले मोदी जी और अब बिहार सरकार ठग रही है: तेजस्वी ने पीएम और नितीश पर कसा तंज

मुजफ्फरपुर में तिरहुत निर्वाचन स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी गोपी किशन के नामांकन के बाद आयोजित जन समर्थन में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता त्राहिमाम कर रही है। जनता को पहले भी ठगा गया था और अब फिर से ठगा जा रहा है।

प्रधानमंत्री और बिहार सरकार को बनाया निशाना 
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता को पहले पीएम मोदी जी ठग रहे थे और अब बिहार की सरकार ठगने का काम कर रही है। हम लोगों से अपील करने आए हैं कि सब लोग एक हो जाय तो हम जीत दर्ज कर सकेंगे। पीएम मोदी ने पहले देश में नोटबंदी लाकर देश को बर्बाद किया था। इससे किसको क्या फायदा हुआ यह सभी जानते हैं। सरकार खुद नोटबंदी करके फंस गई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वो फिर से लोगो को गुमराह कर रहे है। बिहार सरकार भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। अब तो स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को टारगेट किया जा रहा है। इसके साथ सभी सरकारी कार्यालय में लूट और भ्रष्टाचार मचा हुआ है। इसमें सरकार को कोई भी मतलब नहीं है।

बिहार सरकार पर किया चोट 
नेता विरोधी दल तेजस्वी यादाव ने बिहार सरकार और अधिकारियों पर चोट करते हुए कहा कि यह लोग भी मजबूर हैं अपने साहब के आदेश के पालन करने के लिए। जब भी कुछ अच्छा करना चाहते हैं बस ऊपर से बड़े साहब का कॉल आ जाता है। बेचारे करें तो क्या करें। इसलिए कहते हैं कि अगर जीतना है तो एक होना ही होगा और अगर एक नहीं होंगें तो कभी जीत नहीं सकते हैं। इसलिए अब अपील करने आया हूं कि आप सब लोग एक नहीं होंगे तो परेशानी होगी और कभी जीत नहीं सकते हैं। हमारे पीएम मोदी और भाजपा वाले धर्म और जाति की राजनीति करते हैं। तोड़ने फोड़ने और अलग रखने की बात करते हैं। इनके मंसूबों को सफल नहीं होने देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here