कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भीषण टक्कर, ट्रॉलीमैन की मौत, तीन रेलकर्मी घायल

शुक्रवार को कटिहार-बरौनी रेलखंड पर एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। यह दुर्घटना काढागोला और सेमापुरी स्टेशनों के बीच महारानी गांव के समीप उस समय हुई, जब बरौनी से कटिहार जा रही अवध-असम एक्सप्रेस (15910) की आमने-सामने की टक्कर रेलवे ट्रॉली से हो गई। हादसे में एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक पर मौजूद कर्मचारियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घटना सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत हुई, हालांकि यह क्षेत्र कटिहार रेल मंडल की सीमा से लगा हुआ है।

कटिहार मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने हादसे की प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को तत्परता से रवाना किया गया। घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही ट्रैक पर कार्यरत कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here