महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की तादात में कमी नहीं आ रही है। 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के खत्म होने के इंतजार में लाखों लोग थी। उनका मानना था कि माघी पूर्णिमा के बाद भीड़ कम होगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रुकने वाले नहीं है। जब तक संगम में डुबकी नहीं लगाएंगे तब तक वह मानेंगे नहीं। अब तक महाकुंभ मेले में उमड़ रही भारी भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 26 फरवरी तक बंद कर दिया है। लेकिन फिर लोग कुछ समझने को तैयार नहीं। इधर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद अमर उजाला की टीम ने बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों का जायजा लिया तो पाया कि यहां भी काफी भीड़ है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई रेलवे स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है। जनसैलाब उमड़ पड़ा है। आइए जानते हैं कहां कैसे हालात हैं...

टिकट के बावजूद अपनी सीट पर नहीं बैठ पाए यात्री
प्रयागराज जाने को लेकर पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर काफी भीड़ देखी गई है। लोग एक-दूसरे के ऊपर लोग चढ़कर ट्रेन में घुसते दिखे। एक दूसरे की जान की परवाह किए बिना वह ट्रेन में चढ़ने के लिए बेताब दिखे। कुछ लोग ट्रेन में चढ़ ही नहीं पाएं। बक्सर जा रहे संजीत कुमार ने कहा कि मैं टिकट लेकर स्पीलर क्लास में अपनी सीट पर बैठने जा रहा था लेकिन भीड़ की वजह से मैं चढ़ नहीं पाया। खिड़की से झांक कर देखा तो मेरी सीट पर कुछ लोग बैठे हुए थे। मैंने काफी कोशिश की लेकिन ट्रेन नहीं पकड़ा पाया। वहीं थर्ड एसी में टिकट लेने वाले कौशल किशोर कहते हैं मैं बनारस जा रहा था लेकिन भीड़ के कारण अपनी सीट पर नहीं पहुंच पाया। स्लीपर क्लास के गेट पर किसी तरह खड़े होने का जगह तो मिल गया है। एक बॉगी से दूसरे बॉगी में जाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है।

प्रयागराज से पटना आने वाली ट्रेन 12 घंटे लेट
पटना जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ देखी गई। हालांकि रेलवे के सुरक्षाकर्मी यहां तैनात किए गए हैं। लेकिन, भीड़ को देखते हुए इनकी संख्या पर्याप्त नहीं लग रही। इधर, भागलपुर से आए एक यात्री ने बताया कि प्रयागराज से पटना आने वाली ट्रेन करीब 12 से 13 घंटे ट्रेन लेट थी और वहीं ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि लोग ट्रेनों में खड़े नहीं रह सकते थे।

पटना जंक्शन समेत इन जगहों पर पटना पुलिस की तैनाती
इधर, पटना डीएम ने प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, पूर्व मध्य रेल के पत्र के आलोक प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान अत्यधिक संख्या में यात्रियों आवागमन भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बलों की नियुक्ति की जाती है। जिलाधिकारी ने 17, 18, 19, 20 और 21 फरवरी को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक और फिर रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक अलग अलग शिफ्ट में दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। यह लोग पटना जंक्शन (महावीर मंदिर, करबिगहिया), राजेंद्र नगर टर्मिनल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे।

यात्री एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर ट्रेन में घुसने के लिए बेताब दिखे
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही। गोंदिया एक्सप्रेस और पवन एक्सप्रेस में एक इंच जगह नहीं थी। यात्री एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर ट्रेन में घुसने के लिए बेताब दिखे। इतना ही नहीं कई लोग तो इमरजेंसी खिड़की से घुसकर सीट पर बैठने की कोशिश करते हुए। इस दौरान रेलवे के सुरक्षाकर्मियों की काफी कमी दिखी। इधर, भीड़ को लेकर रेल प्रशासन की ओर से कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। लोगों ने कहा कि टिकट रहने के बावजूद अपनी सीट पर भी हमलोग नहीं बैठ पाएं। सैकड़ों लोग बिना टिकट के ही दूसरों की सीट पर बैठ गए। रेलवे को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए।

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भी उमड़ी भीड़
खगड़िया में भी प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर भीड़ देखी जा रही है। रेल अधिकारियों की मानें तो शाम के समय भीड़ अधिक होती है। जिसमें जिला पुलिस के अतिरिक्त बलों को बुलाना पड़ता है। रेलवे ने लोगों से टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध किया है।

सहरसा जिलाधिकारी ने कुंभ न जाने की अपील की
नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के कारण सहरसा जिला प्रशासन लगातार रेलवे स्टेशन की निगरानी कर रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह फिलहाल कुछ दिनों तक कुंभ यात्रा का कार्यक्रम न बनाए। जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई कि अभी राज्य के प्रायः सभी स्टेशनों पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की अत्याधिक भीड़ हो रही है। परिणामस्वरूप जिला प्रशासन, राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था के बावजूद, अत्याधिक भीड़ के कारण असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से फिलहाल यात्रा से बचने की एवं जनहित में भीड़ कम होने पश्चात कुंभ यात्रा की सलाह दी है।

मुंगेर में भी लगातार निगरानी कर रही जिला प्रशासन की टीम
मुंगेर में जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन की लगातार निगरानी की जा रही है। सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी शलेंद्र कुमार सिंह सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ,सीनियर डीईमी कृष्ण कुमार दास ,आरपीएफ इस्नेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने जमालपुर स्टेशन का जायजा लिया। इस द्वौरान प्लेटफॉर्म के अंदर सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया गया जिनके पास ट्रैन की टिकटें थी। दिल्ली की और जाने वाली आनंद बिहार -भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी में बैठे कई यात्रियों को जनरल डब्बे में भेजा गया।.सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनों में महाकुम्भ को लेकर अत्यधिक भीड़ को रोका जाए, इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रही है।

गया जंक्शन का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण
गया जंक्शन से महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीएम गया डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म का निरीक्षण एवं रेलवे के पदाधिकारियों, जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए भीड़ नियंत्रण संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। साथ ही एसओपी भी बनाये गए हैं। महाकुंभ के समाप्ति की ओर बढ़ने के साथ बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए गया रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में बेहतर भीड़ नियंत्रण और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करवाने का निर्देश दिया है।