बिहार के बेतिया में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर पत्नी साथ निकले विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने पहले विद्युत कर्मी को चाकू से गोदा फिर गोली मार दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात के बाद लोग दहशत में आ गए. पति की हत्या से पत्नी के होश उड़ गए. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी हुई है. पुलिस की शुरूआती जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच को जा रही है. विद्युत कर्मी की हत्या से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पहले चाकू से गोदा फिर मार दी गोली

कार्यपालक सहायक संजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ सुबह टहलने निकले थे. जहां नरकटियागंज में विद्युत कर्मी को बाइक सवार बदमाशों ने पहले चाकू से गोदा फिर उन्हें गोली मार दी, जिससे विद्युत कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना नरकटियागंज के गोपाला ब्रह्मस्थान की हैं. दो बाइक पर चार अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया है. टीपी वर्मा कालेज के गेट के सामने अपराधियो ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की हत्या कर दी.

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश

बदमाशों ने विद्युत कर्मी संजीव की पत्नी के सामने ही पूरे घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से भाग गए. पति की हत्या से पत्नी बदहवाश हो गई. उसकी चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी के मुताबिक, मृतक संजीव कुमार पर पहले भी हमला हो चुका है. आपसी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई गई. नरकटियागंज एसडीपीओ प्रकाश सिंह ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी आए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.