पटना में बिहार बंद का असर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर सुबह से देखने को मिला। पच्छिम दरवाजा मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आगजनी की और सड़कों पर तख्तियां लेकर नारेबाजी की। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा इस्तेमाल किए जाने का विरोध कर रहे थे। बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहा, हालांकि अस्पताल, एम्बुलेंस और रेलवे जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई।

दानापुर में पांच घंटे तक चले बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाए और धरना प्रदर्शन किया। इसमें महिलाएं भी शामिल रही।

बीजेपी ने INDIA गठबंधन पर साधा निशाना
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया और कहा कि इंडिया गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग की।

बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि बंद में बिहार की माताएं और बहनें भी शामिल हुईं। उन्होंने चेतावनी दी कि अपमानजनक भाषा का जवाब जनता करेगी।

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इसे बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि अगर उनकी पार्टी के किसी सदस्य ने ऐसा किया होता तो सख्त कार्रवाई की जाती। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग दोहराई।

बंद के दौरान क्या-क्या बंद रहा
बिहार बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, इंटरसिटी बस सेवा, सरकारी संस्थाएं और प्राइवेट व्यवसाय बंद रहे। वहीं, पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर और अन्य जरूरी दुकानों के अलावा रेलवे सेवा सामान्य रूप से जारी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here