पत्रकारों को पीटा, मोबाइल छीना… वीडियो सूट करने पर भड़क उठे जेडीयू सांसद

बिहार के भागलपुर में जेडीयू सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. भागलपुर के तिलका मांझी हवाई अड्डे पर सांसद और उनके गुर्गों ने दो पत्रकारों को जमीन पर गिराकर पीटा और उनके मोबाइल फोन छीन ले गए. सांसद ने यह वारदात मौके पर मौजूद दर्जनों थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अंजाम दिया. आरोप है कि हवाई अड्डे के बाहर सांसद की गाड़ी से एक महिला उतरी तो पत्रकारों ने इसका वीडियो सूट शुरू कर दिया.

इसे देखते ही सांसद अजय मंडल अपना आपा खो दिए. वह पत्रकारों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इतने में उनके समर्थकों ने दो पत्रकारों कुणाल शेखर और सुमित कुमार को दबोच लिया और जमीन पर गिराकर लात घूंसों से खूब पिटाई की. यहीं नहीं, जाते जाते सांसद इन दोनों पत्रकारों के मोबाइल फोन छीन लिए और अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से ठीक पहले का है.

सीएम की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले की घटना

घटना के बाद दोनों पत्रकारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा पर निकले हैं. उन्हें कटिहार जाना था, लेकिन भागलपुर हवाई अड्डे पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. सूचना मिलने पर हवाई अड्डा के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसी दौरान जेडीयू सांसद अजय मंडल के नाम का बोर्ड लगी गाड़ी वहां पहुंची और उसमें से एक महिला उतरी.

पत्रकारों के मोबाइल भी छीन ले गए सांसद

उसे देखकर पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह खबर जैसे ही सांसद को मिली, वह आग बबूला हो गए. वह दौड़ते हुए आए और पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उनके समर्थकों ने पत्रकारों धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और लात घूंसों से खूब मारपीट की. जाते-जाते सांसद दोनों पत्रकारों के मोबाइल फोन छीन कर वहां से चले गए. इस घटना के वक्त दर्जनों थानों की पुलिस फोर्स के साथ तमाम पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन वह मूकदर्शक बने रहे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here