हलाल विवाद पर कीर्ति आजाद बोले- अगर आतंकवाद जुड़ा मामला है तो केंद्र सरकार कराये एनआईए से जांच

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे नेता अपनी चुनावी तैयारी में तेजी से जुटते हुए दिख रहे हैं। इस कड़ी में दरभंगा के पूर्व सांसद और टीएमसी नेता कीर्ति जा आजाद दरभंगा स्थित अपने आवास पर पहुंचकर लोगों से मिल जुल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार में हलाल मार्का प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर कीर्ति आजाद जमकर भड़के। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी का बयान किसी मस्कारा जैसा है जिसकी बात सुन कर लोग हंसा करते हैं। यदि हलाल से आतंकवाद जुड़ा है तो इसकी जांच तो केंद्र की सरकार करेगी NIA से इसकी जांच क्यों नही सरकार करा रही है? अगर किसी कानून का उलंघन हुआ है या मामला आतंकवाद से जुड़ा है फिर इसे तुरंत बंद करे और कार्रवाई करे। 

महंगाई-बेरोजगारी जैसे देश के मुद्दे से भटकाया जा सके
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि मंत्री गिरिराज सिंह सिर्फ उलूल-जलूल बात कर समय बर्बाद करते है। उन्होंने मंत्री को सलाह देते कहा केंद्रीय मंत्री खुद कैबिनेट की बैठक में पूरे मामले को उठाये और इसका फैसला अपने केंद्र की सरकार करवाये। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह मंत्री हैं। मंत्री होने के नाते इनका हिन्दू मुसलमान नहीं चलता, भारत पाकिस्तान नही चलता है तो अब हलाल लेकर सामने आ गए है। यह लोग नए नए मुद्दे खोजते रहते है जिससे देश विभाजित हो जाय। यहां सभी चीज़ों को  मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है सरकार अपने वादों के मुद्दों से हटाने के लिए यह बयानबाजी की जा रही है। यहां राम मंदिर को एक बार फिर मुद्दा बनाया जा रहा है। ताकि महंगाई-बेरोजगारी जैसे देश के मुद्दे से भटकाया जा सके।

जजिया टेक्स भारत सरकार लगा रही है
कीर्ति आजाद ने कहा कि बहुत सारे सामान पर हलाल लिखा हुआ सामान बाजार में है अगर वह कानूनी तरीके से सही है तो कोई समस्या नही अगर कानूनी तरीके से अवैध या गलत है तो इसे केंद्र सरकार कदम उठाए और इसे बंद कराए । इसका राजनीति करण और हिन्दू-मुसलमान करने की आवश्यकता नहीं है। ये सिर्फ यहाँ आग लगाकर देश मे वोट बटोरना चाहते है। योगी सरकार के साथ केंद्र सरकार को घेरते कीर्ति आजाद ने कहा कि (बीफ) गाय के मांस का सबसे बड़ा एक्पोर्टर भारत है। उसमें भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जहां भाजपा की सरकार है, टैक्स तो उसपर भी लगता है। यहां भी GST यानी जजिया टेक्स भारत सरकार लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here