जदयू के कई नेता भटक रहे, कई तो नीतीश कुमार को राज्यपाल बनाने की गुहार लगा रहे: कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख्य उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है उसके साथ ही साथ कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि आने वाले समय में नीतीश कुमार की पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी। इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा सांसद सुशील मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वह जो कह रहे हैं वह बात सही है।

उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई नेता भाजपा से गुहार लगा रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दें। लेकिन, ऐसा होने वाला नहीं है। अगर ऐसी होता है तो बिहार में एनडीए और भाजपा में टूट हो जाएगी। 
उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और यहां तक बात रही सीट शेयरिंग की जल्द निपटा लिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here