नवादा में मॉब लिंचिंग: दंपती पर डायन होने का आरोप, पति की मौत, पत्नी गंभीर

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पांचूगढ़ मुसहरी में मंगलवार देर रात भीड़ ने एक वृद्ध दंपती को डायन बताकर बेरहमी से पीटा। घटना में 70 वर्षीय पति की मौत हो गई, जबकि 65 वर्षीय पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने दंपती का सिर मुंडवाकर उसमें चूना लगाया, उन्हें जबरन पेशाब पिलाया और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। इसके बाद दोनों को बेरहमी से पीटा गया। बताया जाता है कि बुधवार सुबह मृतक के शव के साथ महिला को भी जिंदा जलाने की तैयारी की जा रही थी, तभी पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके से पांच-छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मंगलवार की रात डायल-112 टीम पहले भी गांव पहुंची थी और लोगों को शांत कराकर लौटी थी, लेकिन पुलिस के जाते ही भीड़ ने दोबारा हमला कर घटना को अंजाम तक पहुँचा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here