पटना। नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने जांच की प्रगति पर उच्चस्तरीय समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार से सीधे तौर पर ताजा जानकारी प्राप्त की।
सूत्रों के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार ने देशरत्न मार्ग स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर इस संवेदनशील मामले से जुड़ी अब तक की कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट दी। इस मौके पर सीआईडी (कमजोर वर्ग) के एडीजी अमित कुमार जैन, पटना के आईजी जितेंद्र राणा और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी मौजूद रहे।
इससे पहले रविवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साफ कहा था कि इस मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा था कि अपराध करने वालों को सम्मानित करने के बजाय कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।
बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जांच में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई जल्द सामने आ सके।
डिप्टी सीएम ने यह भी चेतावनी दी कि इस प्रकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाए।
गौरतलब है कि पटना में नीट छात्रा की मौत को लेकर प्रदेशभर में गहरा आक्रोश है और सरकार की कार्रवाई पर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं।