दक्षिण बिहार की जीवनरेखा माने जाने वाले औरंगाबाद-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 (एनएच-139) के चौड़ीकरण को लेकर एक बार फिर उम्मीद की किरण नजर आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग की हालत और ट्रैफिक दबाव को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।
हाल ही में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित संवाद कार्यक्रम में औरंगाबाद निवासी पत्रकार कमल किशोर ने इस हाईवे की खराब स्थिति, बढ़ते यातायात और लगातार हो रही दुर्घटनाओं की समस्या मंत्री गडकरी के समक्ष रखी। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 18 से 19 हजार वाहन गुजरते हैं, जो किसी फोरलेन सड़क की निर्धारित सीमा से काफी अधिक है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एनएच-139 बिहार के औरंगाबाद, अरवल, झारखंड के पलामू, लातेहार, रांची सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों को राजधानी पटना से जोड़ता है। संकरी सड़क और वाहन भार के अनुपात में क्षमता कम होने के कारण यहां जाम और हादसे रोजमर्रा की बात हो गई है।
गडकरी ने जताई गंभीरता
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मुद्दे पर गंभीर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस सड़क की फोरलेनिंग को लेकर जल्द ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यह मामला उनके ध्यान में है और समाधान की दिशा में प्रयास शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
पहले भी हुई थी घोषणा, पर कार्य नहीं शुरू
गौरतलब है कि पिछले वर्ष गया में आयोजित एक जनसभा में, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के अनुरोध पर नितिन गडकरी ने एनएच-139 के चौड़ीकरण के लिए 5500 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा की थी। लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ न होने से स्थानीय लोगों में निराशा थी। अब केंद्रीय मंत्री के हालिया आश्वासन से उम्मीद बंधी है कि इस अहम सड़क का विकास शीघ्र देखने को मिलेगा।