विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश सरकार ने 16.4 लाख श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ रुपये भेजे

बिहार आज विश्वकर्मा पूजा मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को 16.4 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में लगभग 802 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित करने की घोषणा की।

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिन है और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। प्रधानमंत्री देश और नागरिकों के उत्थान के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं।

श्रमिकों के खाते में राशि हस्तांतरित
नीतीश कुमार ने बताया कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ के तहत 16,04,929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत प्रत्येक श्रमिक को 5,000 रुपये की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये सीधे उनके खातों में भेजे जा रहे हैं। इस कदम से निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा और उनका सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा।

वेब पोर्टल का शुभारंभ
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया। सीएम ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति के नए आयाम छू रहे हैं, जिसमें श्रमिकों का योगदान अतुलनीय है। सरकार उनके विकास और कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here