नीतीश का मिशन विकास, अब जमुई जिले के लोगों की मांगें की पूरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि जमुई जिले में लोगों की मांगें पूरी करने की हर संभव कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जमुई जिला का अपना सांस्कृतिक इतिहास है, इसका संरक्षण और विकास जरूरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी के साथ वादा किया कि जिले के विकास कार्यों में अब तक जो कुछ भी छूट गया है या कमी रह गयी है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जमुई जिले के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि अपर किउल जलाशय योजना का विस्तारीकरण और इससे निकलने वाली नहरों का पक्कीकरण किया जाएगा. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी.

जमुई में ईको पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जल संसाधन विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि गरही डैम का Eco-Tourism के दृष्टिकोण से विकास किया जायेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कहा कि गरही से लछुआर जाने वाली सड़क पर किउल नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे लछुआर जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी.

ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से ऐलान किया गया है कि गिद्धौर स्टेडियम का पुनर्निमाण किया जायेगा. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में पूर्व से निर्मित स्टेडियम काफी पुराना एवं सुविधाविहीन है, जिसके पुनर्निर्माण से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

खेल विभाग की तरफ से जमुई प्रखंड मुख्यालय से सटे पतनेश्वर धाम को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित एवं सौन्दर्याकरण किया जाएगा. इससे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.

गांव गांव में सड़क और पुल का निर्माण

पर्यटन विभाग ने घोषणा की है कि जमुई के हरनारायणपुर चौरा पथ से सिकेरिया गांव तक सड़क एवं पुल बनाया जाएगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. ग्रामीण कार्य विभाग बरहट प्रखंड के डाढ़ा पंचायत में नकटी नदी पर दुर्गा मंदिर से पमैया तक पुल का निर्माण करेगा.इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

ग्रामीण कार्य विभाग बरनार जलाशय योजना की पुनः समीक्षा कर नये सिरे योजना के क्रियान्वयन की कार्रवाई करने जा रहा है. यह योजना लगभग 50 साल से लंबित है. इससे स्थानीय किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी.

जल संसाधन विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि जमुई जिले के चकाई में महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) की स्थापना की जायेगी. इससे छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा.

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण

शिक्षा विभाग जमुई जिले में चकाई, जमुई सदर एवं सोनो कुल 3 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन तथा इस्लामनगर अलीगंज, बरहट और गिद्धौर कुल 03 प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण करने जा रहा है.

भवन निर्माण विभाग की ओर से जमुई शहर के पास एक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा जिसमें सूटिंग रेज भी शामिल होगी। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहीं पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वे एक कुशल राजनेता और समाजसेवी थे. कामेश्वर चौपल राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी भी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here