बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर पहुंच चुका है। इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के नेता आज (गुरुवार) राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में एक अहम बैठक करेंगे। बैठक के बाद गठबंधन के सांसद संसद भवन परिसर में मकर द्वार के सामने विरोध दर्ज कराएंगे।