बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जहां हत्या, लूट और रंगदारी जैसी वारदातें आम हो गई हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक हाल ही में हत्या के मामले में 14 महीने की सजा काटकर घर लौटा था। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
घटना लालाभदसारा गांव की है, जहां रविवार रात कुछ बदमाशों ने अधेड़ व्यक्ति को घर से बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए। मृतक की पहचान संतोष कुमार उर्फ फुदन के रूप में हुई है। गांव में इस हत्या के बाद तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोग इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बता रहे हैं।
सिर में गोली मारकर की गई हत्या
परिजनों के मुताबिक, बदमाश संतोष को घर से बुलाकर ले गए और गांव के मंदिर के पास उसे गोली मार दी। डीएसपी उमेश्वर कुमार चौधरी के अनुसार, अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के मंदिर के पास बगीचे में बरामद किया गया है और उसके सिर में गोली मारी गई थी। फिलहाल, हत्या के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से लिखित शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
जांच में पता चला कि संतोष कुमार पहले भी हत्या के एक मामले में दोषी पाया गया था और 14 महीने जेल की सजा काटने के बाद हाल ही में घर लौटा था। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।