पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. केंद्र सरकार ने सोमवार को जस्टिस चंद्रन के शीर्ष अदालत का जज बनाने जाने को लेकर अधिसूचना जारी की. यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से जस्टिस चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की सिफारिश के बाद आया है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी को इसकी सिफारिश की थी.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने कहा था कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट की पीठ में केरल हाईकोर्ट का कोई जज नहीं है. कॉलेजियम ने ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए के विनोद चंद्रन के नाम की सिफारिश की थी. जस्टिस चंद्रन इससे पहले केरल हाईकोर्ट के जज के रूप में काम कर चुके हैं. जस्टिस चंद्रन के नियुक्ति के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 34 हो जाएगी.