नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 520 ग्राम हेरोइन जप्त किया है। यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर में की गई है। जब्त हेरोइन का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपए बताये जा रहे हैं। अंतरराज्यीय तस्करी का हुआ खुलासा। नारकोटिक्स टीम ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम का कहना है कि हेरोइन का उपयोग रेव पार्टियों में किया जाता है।