बिहार के गया जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इमामगंज थाना क्षेत्र से अगवा किए गए युवक को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। मामला छह अगस्त का है, जब एक युवक गंगटी बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान करीब तीन बजे बगिया मोड़ के पास उसे कुछ अज्ञात लोगों ने जबरन उठा लिया। परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में आठ लाख रुपये की मांग की थी।

घटना के संबंध में इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की गई। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी शाखा सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों के अधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी, संभावित ठिकानों की पहचान और गुप्त सूचना के आधार पर छकरबंधा के पिछुलिया जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई का नतीजा यह रहा कि अपहृत युवक मुन्नवर खान उर्फ तब्बू खान को नकटी पुल के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में अपहृत युवक ने बताया कि यह पूरी वारदात सुनियोजित थी और इसमें कई लोग शामिल थे। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन और कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।