आरा में सीनेट की बैठक का विरोध कर रहे छात्रों को पुलिस ने लाठीचार्ज (Patna News) किया. यूनिवर्सिटी का गेट तोड़कर छात्र अंदर घुसना चाहते थे, जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया. लाठीचार्ज में छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. इससे छात्र गेट छोड़कर भागने लगे. हालांकि उसके बाद भी छात्र अपना प्रदर्शन जारी रखे. छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सीनेट की बैठक में राज्यपाल भी शामिल हुए.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का है मामला
आरा में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सीनेट बैठक के दौरान कई मांगों को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन करने के लिए काफी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे थे. छात्र के प्रदर्शन देख भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गई और छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों को चोटें आई हैं.