बिहार की नीतीश सरकार पर्यटन स्थलों की स्वच्छता और सुविधा को लेकर लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार की ओर से स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में होटल संचालक और टूर ऑपरेटर्स के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुविधा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
पर्यटन मंत्री ने कहा, जब हम कहीं घूमने जाते हैं तो सबसे पहले उस पर्यटन स्थल पर मिलने वाली सुविधाएं और स्वच्छता को देखते हैं. बिहार सरकार लगातार इस पर काम कर रही है. इसी की वजह है कि बिहार में पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. आने वाले दिनों में बुनियादी सुविधाएं और भी बढ़ेंगी. इसका प्रचार-प्रसार भी होगा. ताकि देश भर में लोग घूमने का प्लान बनाएं तो अपनी लिस्ट में बिहार को जरूर शामिल करें.
होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर्स को भी हाथ बढ़ाना होगा
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इसके लिए राज्य के होटल संचालकों और टूर ऑपरेटर्स को भी हाथ बढ़ाना होगा. आपको अपने संस्थान में बेहतर कचरा प्रबंधन, स्वच्छता और आतिथ्य भाव पर फोकस करना होगा. ताकि पर्यटक आपके यहां आकर बेहतर अनुभव लेकर जाएं और बिहार के पर्यटन का दूर-दूर तक प्रचार प्रसार हो.
स्वच्छता से लैस सुविधाओं का खुद असेसमेंट करें
उधर, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार पर्यटन की वेबसाइट पर ऐसे होटलों को जोड़ा जाएगा जिनकी स्टार और ग्रीन लीफ रेटिंग अच्छी होगी. ताकि देश के पर्यटक सीधे वेबसाइट से बुकिंग कर सकें. उन्होंने होटलों के संचालकों और टूर ऑपरेटर्स से कहा कि स्वच्छता से लैस सुविधाओं का खुद असेसमेंट करें और अपने जिला पदाधिकारी से बेहतर से बेहतर ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त करें. इससे आपके कारोबार को भी लाभ होगा.
सम्मानित किए गए ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ प्रतियोगिता के विजेता
वहीं सीइओ, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना हिमांशु शर्मा ने सभी को स्टार रेटिंग की बारीकियों के बारे में बताया. साथ ही उन्हें ये रेटिंग पाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में यूनिसेफ के डॉ प्रभाकर सिन्हा ने रेटिंग के बारे में प्रजेंटेशन के जरिए जानकारी दी. समारोह में ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ प्रतियोगिता के दरभंगा प्रमंडल के कुल 20 विजेताओं को पर्यटन मंत्री ने सम्मानित भी किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव इंदु कुमारी ने किया.