सीतामढ़ी पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक रेलवे गेटमैन को गिरफ्तार किया है। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 30C का है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इस मामले में एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डुमरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति हथियार खरीद-बिक्री का काम कर रहा है। सूचना के मुताबिक, आरोपी आजमगढ़ रेलवे गुमटी नंबर 30C के पास देखा गया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए डुमरा थाना पुलिस ने छापामारी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बक्सर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मलहचकीया गांव का निवासी है। वह वर्तमान में आजमगढ़, डुमरा, सीतामढ़ी स्थित गुमटी नंबर 30C पर गेटमैन के रूप में कार्यरत था।

पुलिस ने बरामद किया हथियार
पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ डुमरा थाना में कांड संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हथियारों की खरीद-बिक्री के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचनाओं पर की गई त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से अन्य जुड़े लोगों और नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।