राजधानी पटना के कई इलाकों में दोपहर हल्की बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन, आधे घंटे बाद ही तेज धूप निकल आई। रविवार दोपहर राजधानी के गर्दनीबाग, एयरपोर्ट, मनेर, सिपारा इलाके में हल्की बारिश हुई। वहीं बेली रोड, राजीव नगर समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हैं। बूंदाबांदी ने लोगों ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली लेकिन धूप निकलने से गर्मी फिर से बढ़ गई। उमस बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। पिछले 18 दिनों से पटना समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
पटना समेत 5 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, नालंदा एवं सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के कुछ इलाकों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के साथ तेज हवा (40-50 KMH) की प्रबल संभावना है। लोगों से अपील है कि अपने घरों से नहीं निकलें।
18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के 22 जिलों में से 18 जिलों को भीष्म उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने शनिवार के तापमान को प्रदर्शित करते हुए बताया कि बिहार के पटना का अधिकतम तापमान 44.7, गया 44.1, बाल्मीकिनगर 44.4, छपरा 42.1, दरभंगा 41. 2, सबौर42.0, डेहरी 44. 4, मोतिहारी 42.2, शेखपुरा 45.1, जमुई 43.6, भोजपुर 44.5, वैशाली 42.8, औरंगाबाद 44.8, खगड़िया 44.1, बांका 44.1, नवादा 44.1, नालंदा 43.7, जीरादेई 44, पूसा 41.8 और सहरसा 44. 3 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।
24 लोगों की मौत लू लगने से हो गई है
पिछले 4 दिनों के अंदर पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 लोगों की मौत लू लगने से हो गई है। रविवार सुबह 10:00 बजे तक लू लगने से मरने वालों की संख्या 24 बताई गई है। इसकी पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज के हेल्थ मैनेजर ममता चौधरी ने की है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसके लिए रेड जोन बनाकर लू लगने वाले मरीजों के लिए अलग से ICU की व्यवस्था की गई है। इस मामले को लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ममता चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पटना एवं आसपास के इलाकों में लू लगने से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अलग से ICU की व्यवस्था की गई है जो पूरी तरह एयर कंडीशन है। उन्होंने बताया कि मरीजों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में अलग से ही लू वार्ड बनाया गया है।