बिहार में सिर्फ पटना में ऐसी रथयात्रा निकलती है। भगवान जगन्नाथ इस्कॉन मंदिर से निकलते हैं और करीब 10 किमी तक भक्त इनके रथ को खींचते हैं। इस बार दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे यात्रा निकली। बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन के श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। लोग भगवान जगन्नाथ और भगवान कृष्ण की जयकारे लगा रहे थे।
रथ पर 40 फीट ऊंचे फूलों से सुसज्जित मनोरम रथ पर भगवान श्रीजगन्नाथ, श्रीबलदेव एवं देवी सुभद्रा जी की सुसज्जित प्रतिमा बरबस मन को मोह ले रही है। इस्कॉन मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी है।
वीमेंस कॉलेज तक जाएगी रथयात्रा
मुंबई से पधारे इस्कॉन के जनरल सेक्रेटरी ने लोगों को बधाई दी और आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में हर साल भाग लेकर कृष्ण प्राप्त करें। रथ यात्रा बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर, विद्युत भवन, बिहार संग्रहालय, वीमेंस कॉलेज रोड होते हुए पुन: उसी रास्ते बुद्धमार्ग स्थित श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।