पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले आरोपी रिजवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिमरी पुलिस ने रिज़वी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर सीजीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद अभी फरार है।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मोहम्मद नौशाद के मंच से विवादित टिप्पणी की गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह राजनीति में नीचता की मिसाल है। घटना के बाद रैली आयोजक नौशाद ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी भी मांगी थी।

दरभंगा सदर के एसडीपीओ-2 सुरेंद्र कुमार सुमन ने पुष्टि की कि इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद को नामजद किया गया।

पुलिस ने रिज़वी को मीडिया के सामने पेश किया और बताया कि पूछताछ जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाली देने के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है और अन्य दोषियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here