समस्तीपुर: जेल से बाहर आया युवक दिनदहाड़े चली गोलियां, 12 राउंड फायरिंग के बाद मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक से पहुंचे हमलावरों ने युवक पर करीब 12 राउंड फायरिंग की और उसकी मौत सुनिश्चित होने के बाद मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव की है, जहां गुरुवार दोपहर को बदमाशों ने विक्रम गिरी नामक युवक को निशाना बनाया। विक्रम माधोपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर आए अपराधियों ने विक्रम को उसके घर के पास घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। जब वे यह पक्का कर चुके कि विक्रम की मौत हो चुकी है, तभी वहां से निकल गए।

आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़ा था मृतक
जानकारी के मुताबिक विक्रम गिरी का आपराधिक इतिहास रहा है। हाल ही में वह हत्या के एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर चर्चित फर्नीचर व्यापारी नेपाली चौधरी हत्याकांड में भी मुख्य आरोपी होने का आरोप है। लंबे समय से वह विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा था।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की खबर मिलते ही दलसिंहसराय और उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और मृतक के पुराने मामलों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here