बोलो मियां साहब जिंदाबाद … थूक रख चटवाया, लड़के के साथ हैवानियत !

बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मोतीपुर के बतरौल गांव में एक पंद्रह साल के लड़के को कमरे में पहले बंधक बनाया गया और खूब बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं, उसे अपने पैंरों में थूक कर उसे चाटने को कहा और जब तक लड़के ने थूक नहीं चाटा, तब तक उसे पीटता रहा. इसके साथ ही उसने मियां भाई जिंदाबाद के नारे भी लगवाए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. बुरी तरह पिटाई करने के कारण किशोर का एक हाथ टूट गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

अल्ला हु अकबर बोलो तभी छोड़ूंगा

वायरल वीडियो में बंद कमरे में बोरे पर एक लड़का बैठा है. जबकि, दूसरे लड़के ने हाथ में बास का छड़ी ली है. वह बोरे में बैठे लड़के को छड़ी और थप्पड़ से मार रहा है. किशोर को कई थप्पड़ लगाने के बाद किशोर से पांव पर थूक कर चाटने के साथ धार्मिक नारे लगवा रहा है. वीडियो में एक दूसरे लड़के की आवाज भी है. वीडियो में मारता हुआ लड़का कह रहा है अल्ला हु अकबर बोलो तब तुम्हे जाने दूंगा.

आरोपी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई. मोतीपुर थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों व स्थानीय जनप्रतिनिधि बात भी की है. आरोपी किशोर ने पुलिस को बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर उसने दूसरे लड़कों कमरे में बंद करके मारपीट की. पीड़ित लड़के का विवाद उसके दोस्त मो. मुन्ना और साहिल से हुआ था. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है.

मामले में मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि किशोर के पिता के बयान पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. तीन आरोपित को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी अपना-अपना घर छोड़कर फरार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here