दीदी के देवर पर आया दिल…3 बच्चों की मां बन बैठी पति की जान की दुश्मन

बिहार के लखीसराय रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. दीदी के देवर से प्यार हुआ तो शादीशुदा महिला ने अपने ही पति को मार डालने की प्लानिंग बनाई. उसने पति पर जानलेवा हमला तक करवा दिया, वो भी अपने आशिक से. लेकिन पति बाल-बाल बच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच में पत्नी और उसके आशिक की करतूत सामने आ गई. अब दोनों जेल में बंद हैं.

मामला किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा इलाके का है. यहां 22 मार्च की रात को पंकज यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. मामले में पंकज की पत्नी ही मुख्य षडयंत्रकर्ता निकली. पत्नी के प्रेमी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पति का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है. हालांकि पुलिस ने घटना का उद्भदेन करते हुए घायल पंकज की पत्नी बिंदु देवी और उसके प्रेमी उदय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि पंकज की पत्नी बिंदु देवी का रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चमघरा निवासी उदय यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पंकज इस अवैध रिश्ते का लगातार विरोध कर रहा था. इसी बात से खफा होकर बिंदू ने प्रेमी उदय के साथ मास्टरप्लान बनाया. कहा- तुम बस मेरे पति को मार डालो.

घटना के दिन जैसे ही पंकज घर से निकला बिंन्दु कुमारी ने अपने प्रेमी को उसकी लोकेशन भेज दी. लोकेशन मिलते ही उदय जल्लपा के पास पहुंचा. उसने पंकज पर हमला कर दिया. उससे मारपीट भी की. फिर वहां से भाग गया. इसके बाद बिंदू को फोन कर बताया- जो प्लान था वह फेल हो गया है. पंकज अभी मरा नहीं है. यह सुनते ही बिंदू घबरा गई. उधर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि यहां एक युवक घायल हालत में गिरा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तब घायल पंकज को अस्पताल पहुंचाया.

‘मेरे भैया की साली है बिंदू’

आरोपी उदय ने बताया- पंकज घटना के दिन ससुराल आ रहा था. रास्ते में उसे घेर कर हमने घटना को अंजाम दिया. उस वक्त मेरे साथ और दो लोग थे. मैं उसकी पत्नी से शादी करना चाहता था और वो दिक्कत दे रहा था. उसकी पत्नी मेरे भैया की साली है. 10 साल से हम उसको जानते हैं. उसने मुझसे ऐसे ही कहा था कि मेरे पति को मार दो, रास्ते से हटा दो. ये आने जाने में दिक्कत देता है. फोन करने पर गाली गलौज करता है. मुझे पिस्टल खरीदने के लिए उसने 17 हजार रुपए भी दिए थे. साथ ही स्कॉर्पियो देने का भी वादा किया था.

‘जेल से आने पर भी साथ रहेंगे’

जानकारी के मुताबिक, बिंदू की शादी 12 वर्ष पहले सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के चननिया निवासी पंकज यादव से हुई थी. महिला तीन बच्चों की मां है. उदय यादव ने प्रेमिका के साथ मिलकर पंकज के हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की है. दोनों ने जेल से छूटने के बाद भी साथ रहने की बात कही है. बिंदु देवी ने भी प्रेम प्रसंग में हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उधर, पत्नी की करतूत जान पंकज सदमे में है. साथ ही बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here