उद्यान विभाग के कर्मी सहित सहायक निदेशक को स्पेशल विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम का कहना है कि एक कर्मी के वेतन के भुगतान के लिए रिश्वत मांगी गई थी। स्पेशल विजलेंस की टीम ने सात हजार रुपया घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। स्पेशल विजलेंस की टीम ने उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शशांक कुमार और कर्मी अरविन्द झा को गिरफ्तार कर पटना ले जा रही है।
दिसंबर 2024 का वेतन जारी करने के लिए मांगे थे सात हजार रुपये
विशेष निगरानी इकाई ने आज उद्यान विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार और उसी विभाग के एक अन्य कर्मचारी अरविन्द झा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शिकायतकर्ता गोरख राम की शिकायत के आधार पर की गई है। गोरख राम ने स्पेशल विजलेंस की टीम से यह शिकायत की थी कि शशांक कुमार और अरबिंद झा ने उनसे दिसंबर 2024 का वेतन जारी करने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। उन्होंने आरोप ल्गातेव हुए कहा कि रुपया तो बहुत मांग रहे थे, लेकिन बार करते करते सात हजार पर करार हुआ। शिकायतकर्ता गोरख राम ने यह भी आरोप लगाया कि उनका कहना था कि जबतक तुम रुपया खर्च नहीं करोगे, तब तक तुम्हारा काम नहीं होगा।
रंगे हाथ सात हजार रुपये रिश्वत लेते धराये
शिकायत मिलने के बाद स्पेशल विजलेंस की टीम ने मामले की जांच की, जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शशांक कुमार और कर्मी अरबिंद झा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।स्पेशल विजलेंस की टीम ने मामले की पुष्टि की। फिर टीम ने शिकायतकर्ता को अरबिंद झा और सहायक निदेशक शशांक कुमार से संपर्क करने का निर्देश दिया था। शनिवार को दोनों आरोपियों शशांक कुमार और अरविन्द झा को विजिलेंस कोर्ट, पटना में पेश किया जाएगा।