तेजप्रताप देश भर में खोलेंगे लालू की रसोई

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब एक और बिजनेस में हाथ आजमाने जा रहे हैं। इस बार जो वह बिजनेस करने जा रहे हैं उसमें लालू का नाम जुड़ा होगा। दरअसल, अब तेजप्रताप देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट खोलने की योजना बनाई है और इस रेस्टोरेंट का नाम लालू की रसोई होगा। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप मे एलआर अगरबत्ती के नाम से शोरूम खोला था जहां कि अगरबत्ती की कई वैरायटी बाजार में लाया। इसके बाद तेजप्रताप ने कुछ दिन पहले एलआर राइस एंड मल्टीग्रेन नाम से चावल का बिजनेस शुरू किया जहां किसानों से चावल लेकर बाजार में बेचेंगे। 

तेजप्रताप ने बताई लालू की रसोई की खासियत
सबसे खास बात यह है कि इस बार तेजप्रताप ने जो बिजनेस शुरू किया है उसमें पिता लालू यादव का नाम दिया है। यानी कि लालू की रसोई देश के कई शहरों में खोली जाएंगी। वहीं तेजप्रताप से जब इस रसोई की खासियत पूछी गई तो उन्होंने कहा कि यहां खाने के बाद आपको गांव की याद आ जाएगी। तेजप्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत संभवत: मुंबई से की जाएगी। तेजप्रताप ने बताया कि लालू की रसोई पूरी तरह से देशी और ग्रामीण अंदाज में होगा। इसे बनाने में बैलगाड़ी, कृत्रिम गाय, खटिया, पुआल जैसे सामग्रियों से नया लुक दिया जाएगा। ताकि कोई परिवार जब शाम को यहां खाना खाने आए तो गांव की याद आ जाएगी।

नुकसान से बचने के लिए फ्रेंचाइजी 
व्यवसाय में नुकसान से बचाने के लिए तेजप्रताप यादव लालू की रसोई रेस्टोरेंट की फ्रेचाइजी भी देंगे। तेजप्रताप के पास अभी बिजनेस आइडिया की लंबी लिस्ट है, जिसे समय आने पर लोगों को बताएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here