वक्फ संशोधन कानून के विरोध में तेजस्वी यादव बोले- सबका हक छीना जा रहा है

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आज पटना के गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एकजुटता दिखाई। मुस्लिम संगठनों की अपील पर आयोजित इस विरोध सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव सहित कई प्रमुख विपक्षी नेता मंच पर उपस्थित हुए और केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार पर जमकर निशाना साधा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर कोने से यह आवाज उठ रही है कि आज़ादी की लड़ाई में सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर भागीदारी निभाई थी। उन्होंने कहा, “यह देश किसी एक का नहीं, हम सबका है। लेकिन आज गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीने जा रहे हैं। अब जब भाजपा सत्ता से बाहर जाती दिख रही है, तो ये वर्ग उनके निशाने पर आ गए हैं।”

बिहार की मतदाता सूची पर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि बिहार की पूरी मतदाता सूची को रद्द कर 25 दिन के भीतर 1987 से पहले के दस्तावेजों के आधार पर नई सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि चुनावी हार की आशंका से घबराई एनडीए सरकार बिहार के लोगों से मताधिकार छीनने की साजिश कर रही है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि “विशेष पुनरीक्षण अभियान” के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटे जाएंगे ताकि लोगों के वोटर आईडी न बन सकें और इसके बाद उन्हें सरकारी योजनाओं—जैसे राशन, पेंशन, आरक्षण और छात्रवृत्ति—से भी वंचित किया जा सके।

उन्होंने जनता से सतर्क रहने और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूक रहने की अपील की। तेजस्वी ने कहा, “आपका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है, इसलिए सजग रहिए और किसी को अपना हक छीनने मत दीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here