बिहार के दरभंगा जिले के केवटगामा पंचायत के पछियारी रही गांव में दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से शोभायात्रा में चल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर तत्काल कुशेश्वरस्थान थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
शोभायात्रा में चल रहे लोगों ने बताया कि पछियारी रही गांव में रहने वाले मो. अलाउद्दीन के छत पर कुछ लोग जमा थे, शोभायात्रा के आते ही उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।