बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पंचायत में ईद की नमाज से पहले माहौल तनावपूर्ण हो गया। असामाजिक तत्वों द्वारा ईदगाह की दीवार पर धार्मिक नारे और राजनीतिक संदेश लिखे जाने से स्थिति बिगड़ गई। जैसे ही यह खबर फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। साथ ही, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) भी वहां पहुंचे और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ईदगाह की दीवार पर दो स्थानों पर विवादित नारे लिखे गए थे। नमाजियों के पहुंचते ही माहौल गर्मा गया और हंगामा होने लगा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान में जुट गई है।

इस घटना को लेकर राजद विधायक मुकेश रोशन ने बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बड़ा त्योहार या चुनाव का समय आता है, तो बीजेपी इस तरह के सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करती है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।