बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे. इसको लेकर वीआईपी पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसका फैसला पार्टी की दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के अंतिम दिन लिया गया. ये बैठक पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर में हुई. आइए जानते हैं बैठक के बाद मुकेश सहनी ने क्या कहा.
कार्यकारिणी की मीटिंग के अंतिम दिन कई मुद्दों पर फैसला लिया गया. बैठक के बाद पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बात करते हुए कहा कि पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है. पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट है. बिहार में वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों पर हम परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखते हैं.
बची सीटें हम सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे
उन्होंने कहा, इस साल होने वाले चुनाव में हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटें हम सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे. मुकेश ने साफ कहा कि हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि समझौता हो. हमारे लिए गठबंधन जरूरी है. उन्होंने सहयोगियों को भरोसा देते हुए कहा कि जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जिताने में मदद करेंगे.
हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है
उन्होंने ये भी याद दिलाया कि हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है कि इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाने हैं. उन्होंने कहा कि जब 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, तब 40 से 50 सीट पर चुनाव जीतकर जरूर आएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
तभी निषाद समाज का कल्याण होगा
मुकेश सहनी ने ये भी कहा कि 50 प्रतिशत सीटें हम पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी के लिए सुरक्षित करेंगे. समर्थकों से कहा कि आपकी जीत पर हमारे सिर पर ताज होगा. ताज जब होगा, तभी बिहार में निषाद समाज का कल्याण होगा. हमारी सरकार बनने पर वीआईपी का उप मुख्यमंत्री होगा. बैठक के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.