इश्क में मिला धोखा तो रेलवे स्टेशन पर पटरी पर कूदी, छलांग लगाकर रेलकर्मी ने बचा ली जान

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्यार में धोखा खाई युवती आत्महत्या करने तुर्की रेलवे स्टेशन पहुंच गई. अचानक ही युवती रेलवे ट्रैक पर कूद गई. गनीमत रही कि उस समय रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों की नजर उस युवती पर पड़ गई. एक रेल कर्मी ने जान की बाजी लगाकर छलांग लगाते हुए युवती को पटरी से दूर कर दिया.

जिले के तुर्की इलाके की एक युवती को दर-दर भटकना पड़ रहा है. लड़की के परिवार वालों ने भी अपनाने से इनकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती को पहले दोस्ती हुई. दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ीं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाईं. युवती ने युवक के प्यार पर पूरा भरोसा दिखाया. अब प्रेमी अपने वादों से पलट गया.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता के मुताबिक, वो दो साल से गांव के ही राहुल नाम के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी. रात के अंधेरे में प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया और फिर गलत काम किया. इसके बाद जब प्रेमिका ने अपनाने का दबाव बनाया तो प्रेमी मुकर गया. वह रोते-बिलखते तुर्की रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन आने का इंतजार करने लगी. एक ट्रेन देखकर आत्म हत्या करने की कोशिश की.रेल ट्रैक पर कूद गई.

इसी बीच, रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की नजर उस युवती पर पड़ गई. रेल कर्मी ने छलांग लगाते हुए युवती को पटरी से दूर कर दिया. हालांकि, रेल कर्मी के साथ युवती भी चोटिल हुई.सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया.

युवती ने आरोपी युवक पर धोखा देने का लगाया आरोप

युवती ने बताया कि राहुल नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है युवक उसके साथ यौन शोषण किया. शादी का दबाव बनाने पर वह इनकार कर दिया . युवक ने पहले घर पर बुलाया रात बारह बजे तक रखा,जब परिवार वालो ने नहीं माना तो घर से निकाल दिया. इसी से आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की. तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here