तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो; जानिए तेजस्वी यादव ने क्यों गाया यह गाना

गाना गाकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना 
हालांकि तेजस्वी की आवाज किसी गायक जैसी मधुर नही हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी इस गायकी को लोग सुन रहे हैं। गाना सुनने के पीछे का तर्क यह है कि वह इस गाना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का तंज कास रहे हैं। वह गाना के माध्यम से कह रहे हैं -तुमलोग सबलोग देखे होगे न गोविंदा के मूवी का गाना..अरे तुम तो धोखेबाज हो.. अरे देखे हैं कि नहीं देखे हैं..अरे तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो..अरे रोज रोज मोदी जी तुम ऐसा करोगे, जनता जो रूठ गई तो हाथ मलोगे.अरे तुम तो धोखेबाज हो वादा कर के भूल जाते हो।

दिन में मछली खाते हुए वीडियो हुआ था वायरल 
तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को ही अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हेलिकॉप्टर के अंदर वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते नजर आये। इस दौरान मुकेश सहनी यह कहते नजर आ रहे थे कि वह कोशी क्षेत्र में पाए जाने वाले चेचरा मछली और रोटी खा रहे हैं। साथ में मिर्च और प्याज भी है। इस दौरान मुकेश सहनी ने मिर्च दिखाते हुए यह तंज भी कास रहे थे कि मेरा और मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव का यह विडियो देखकर कुछ लोगों को बहुत जोर की मिर्ची लगेगी।  आपलोग को मिर्ची न लगे इसके लिए आप हमसे मिर्ची मांग सकते हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here