क्लर्क भर्ती परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के बैठाने का मामला सामने आया है। इस मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की शिकायत पर पंचकूला की सेक्टर-5 थाना पुलिस ने 15 परीक्षार्थियों के खिलाफ अलग-अलग सात धाराओं में केस दर्ज किया है। 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने क्लर्क भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी।
आरोपी परीक्षार्थियों में खुशी राम, मोनू सांगवान, राहुल कुमार, विशाल, प्रदीप कुमार, दिनेश, सोनू, राकेश कुमार, सत्यवान, राममेहर, दीपक, प्रदीप कुमार, रवि, मंदीप और सचिन का नाम शामिल है। सभी आरोपी परीक्षार्थी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021, 120-बी, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में एचएसएससी ने 12 अगस्त 2022 को डीजीपी को शिकायत दी थी।
एचएसएससी ने मई 2019 में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। हरियाणा के कई जिलों में 21, 22 और 23 सितंबर 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में पास परीक्षार्थियों का दस्तावेज सत्यापन सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में 21 मई से 6 जून 2022 तक किया गया। इस दौरान कुल 15 परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट, सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी का मिलान नहीं हो सका। एचएसएसपी ने 15 परीक्षार्थियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।
इन पहलुओं पर काम करेगी पुलिस
- परीक्षार्थियों द्वारा जमा करवाए गए दस्तावेजों की जांच
- सत्यापन के दौरान की सीसीटीवी फुटेज को जांचा जाएगा
- परीक्षार्थियों के फोन कॉल की डिटेल्स भी खंगाली जाएगी
- परीक्षार्थियों के साथ कितने पैसों में डील हुई?
पुराने मामलों पर एक नजर
पुलिस भर्ती और एएलएम भर्ती में भी फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है। इस मामले की एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी ने 8 अलग-अलग केस दर्ज कर 114 लोगों को गिरफ्तारी कर चुकी है।