चंडीगढ़ में किसानों की महापंचायत: मटका चौंक पर धरना देकर बैठे किसान

चंडीगढ़ में सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में पक्का लगाकर बैठे किसानों ने सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया। सेक्टर 34 गुरुद्वारा के सामने किसानों ने महापंचायत में भारी भीड़ है। मेला ग्राउंड से किसानों द्वारा पंजाब विधानसभा की ओर कूच कर दिया। एक हजार से अधिक की संख्या में किसान पैदल ही विधानसभा की ओर चल दिए।

किसान नेताओं से मौके पर बात करने के लिए पहुंची चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवलदीप कौर व पुलिस मुख्यालय एसपी केतन बंसल।

किसानों के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी रहा। किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ पुलिस के अलावा आंदोलन में पंजाब पुलिस के भी करीब 1500 जवानों को तैनात किया गया है। 

मटका चौंक के पास धरने पर बैठे किसान । (फोटो करुण शर्मा)

किसानों को मटका चौंक पर रोक दिया गया है। पुलिस अधिकारी किसानों को समझा रहे हैं। राकेश टिकैत भी महापंचायत में पहुंचे हैं। किसान मटका चौंक पर ही धरना देकर बैठ गए हैं। 

इस दाैरान किसान परिवारों की महिलाएं अपने दिवंगत बच्चों और परिजनों की फोटो लेकर पहुंचीं। पुलिस प्रशासन ने किसानों को केवल चार दिन के मोर्चे की अनुमति दी है लेकिन वे पूरी तैयारी के साथ तीन महीने का राशन-पानी लेकर आए हैं।

ऐसे में पुलिस-प्रशासन के साथ आम जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

किसानों का कहना है कि अब तो उनका पक्का मोर्चा इस ग्राउंड से तभी उठेगा जब पंजाब सरकार उनकी सारी मांगें मान लेगी। अगर किसानों को पंजाब सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर बातचीत के लिए बुलाया जाता है तो इसके लिए भी केवल 5-7 किसानों का शिष्टमंडल ही सरकार के साथ बातचीत के लिए जा सकेगा और उसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।

किसान नेताओं ने कहा कि पहले चंडीगढ़ पंजाब का ही हिस्सा था और यहां से हजारों किसानों को उजाड़कर इस शहर को बसाया गया था लेकिन आज जब किसानों ने चंडीगढ़ में अपनी ही जमीन पर धरना देने के लिए पंजाब सीएम आवास के पास या फिर सेक्टर-17 में जगह मांगी तो चंडीगढ़ प्रशासन ने जगह देने से इंकार कर दिया। प्रशासन ने कहा कि अगर पक्का मोर्चा लगाना है तो चंडीगढ़ के बजाय मोहाली शहर में लगाएं लेकिन किसान अपनी बात पर अड़े रहे और उन्हें अब सेक्टर-34 के मेला ग्राउंड में जगह दी गई है जो किसानों की पहली जीत है।

Kisan Mahapanchayat in Chandigarh all update

किसान आंदोलन के चलते जाम हुआ चंडीगढ़ 

किसानों ने सेक्टर-34 मेला ग्राउंड से पंजाब विधानसभा की ओर दोपहर तीन बजे घेराव करने के लिए कूच करना है।

इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सेक्टर 22-23 के चौक से सेक्टर-17 की डिवाइडिंग रोड से होते हुए मटका चौक व मध्य मार्ग की ओर से जाने वाले सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। सेक्टर-17 बस स्टैंड चौक पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। जाम में फंसे वाहन चालकों का गर्मी के चलते भी बुरा हाल हो रहा है।

किसानों का काफिला सेक्टर-17 बस स्टैंड चौक से मटका चौक की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंचा। मटका चौक पर पहले ही पुलिस द्वारा विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है। मटका चौक पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही यहां वाटर कैनन व आंसू गैस के गोले फेंकने वाली गाड़ियों को भी लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here