उत्तर भारत का रोड मैप तैयार करेगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तरी भारत के राज्यों में अपनी सक्रियता को बढ़ाने के लिए भविष्य का रोड मैप तैयार करेगा। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 27 अगस्त से हरियाणा प्रवास पर आ रहे हैं। कार्यभार संभालने के बाद यह पहला मौका है जब होसबाले हरियाणा आ रहे हैं।

हरियाणा में लंबे समय के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का उत्तर भारतीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है। 29 अगस्त तक चलने वाले इस मंथन कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ तथा दिल्ली के पदाधिकारी भाग लेंगे।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले 27 अगस्त को रेवाड़ी पहुंचेगे। इसके बाद लगातार दो दिन तक बैठकों का दौर चलेगा, जिसमें संघ के सेवा प्रकल्पों को गति देने पर रणनीति तैयार की जाएगी। इस मंथन कार्यक्रम के दौरान संघ के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना काल के दौरान किए गए जनहित कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा जातिवाद तथा क्षेत्रवाद की बजाए राष्ट्रवाद को आधार बनाकर विचारधारा को आगे बढ़ाने पर बातचीत की जाएगी।

इस मंथन कार्यक्रम के दौरान सबसे अहम संघ की शाखाओं पर चर्चा की जाएगी। हरियाणा में वर्ष 2016-17 के दौरान छह सौ स्थानों पर संघ की शाखा चलती थी, जिसे एक लक्ष्य के साथ बढ़ाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। वर्ष 2019 तक हरियाणा में शाखाओं की संख्या बढ़कर 1200 तक पहुंच गई थी। कोरोना के चलते शाखाओं का विस्तार रुका हुआ था। अब शाखाओं को गांव स्तर तक पहुंचाने पर मंथन करते हुए रणनीति तैयार की जाएगी।

माना जा रहा है कि दत्तात्रेय होसबाले के हरियाणा प्रवास के दौरान शाखाओं के विस्तार कार्यक्रम पर मोहर लगाई जाएगी। इसके अलावा संघ के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक हालात पर मंथन किया जाएगा। यही नहीं इस मंथन कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय योजना के साथ जोड़ा जा सकता है। हरियाणा के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार के अनुसार दत्तात्रेय होसबाले के हरियाणा दौरे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संघ के सेवा प्रकल्पों को गति देने के लिए यह कार्यक्रम अहम होगा। कार्यकर्ताओं के लिए भविष्य की रणनीति के दृष्टिकोण से यह प्रवास बेहद अहम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here