सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में लगाई याचिका

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (sidhu moose wala murder case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. जिसके बाद अब लॉरेंस बिश्नोई को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (punjab haryana high court) में याचिका दाखिल कर दी है.

लॉरेंस बिश्नोई ने याचिका में हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की है. लॉरेंस ने कहा है कि उससे इस मामले में जो भी पूछताछ की जानी हो. वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए, उसे इस मामले में पूछताछ के लिए पंजाब ना लाया जाए, क्योंकि अगर उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और उसका एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में लॉरेंस बिश्नोई ने पंजाब सरकार के साथ ही दिल्ली के डीजीपी को भी प्रतिवादी पक्ष बनाया है. इस याचिका पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट जल्द सुनवाई कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here