राजधानी दिल्ली में हुए जोरदार धमाके में छत्तीसगढ़ नंबर की एक कार भी प्रभावित हुई। घटना के समय यह वाहन चांदनी चौक सिग्नल के पास खड़ा था। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कार के चारों शीशे टूट गए और चालक को सिर में चोट आई, जिसका उपचार लोकनाथ अस्पताल में चल रहा है।
वाहन के मालिक प्रशांत बघेल ने बताया कि यह मारुति कार उनके भाई हिमांशु बघेल के पास थी, जो जयंत झमानी के साथ मिलकर “सेल्फ ड्राइव सर्विस” के तहत वाहनों को किराए पर देते हैं। धमाके के समय गाड़ी एक परिवार के उपयोग में थी, जो शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली आया था।
जयंत झमानी ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई अन्य कारें भी प्रभावित हुईं। हालांकि गाड़ी में बैठे ग्राहक सुरक्षित हैं और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
प्रशांत बघेल ने कहा कि हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन उनका भाई सुरक्षित है और जल्द ही बालोद लौट जाएगा। पुलिस और प्रशासन घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और प्रभावित लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं।