राजधानी रायपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शाम होते ही तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।
बिलासपुर में तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। अचानक मौसम के बदले मिजाज से लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे थे। शहर के तारबाहर क्षेत्र में एक होर्डिंग सड़क पर गिर गई, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने होर्डिंग को हटा दिया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और आंधी-बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।