बीजापुर में जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में संवेदनशील गांव कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाया गया 62 फीट के नक्सली स्मारक को सूरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है। बताया गया है कि यह नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक वाटेवागु कैम्प स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, बीडीएस व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने ग्राम कोमटपल्ली के जंगल में स्थापित नक्सलियों के 62 फीट के विशाल स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ऑप्स सेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी, एसपी जिंतेंद्र कुमार यादव, कोबरा 210 कमांडेंट अशोक कुमार, कोबरा कमांडेंट 205 नरेश पवार, एएसपी मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार, डीएसपी महंत कुमार सिंह व डीएसपी तिलेश्वर व अन्य अफसर तथा बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।

माओवादियों के हथियार बनाने का सामान बरामद

Soldiers demolished memorial of Naxalites memorial was built in Komatpalli in Bijapur

बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाकर रखा गया हथियार बनाने का सामान व उपकरण बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के वाटेवागु में फोर्स का नया कैम्प स्थापित किया गया है। सोमवार को कैम्प से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की साझा टीम नक्सल विरोधी अभियान पर कोमटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। 

सर्चिंग के दौरान कोमटपल्ली के जंगल पहाड़ में नक्सलियों द्वारा बड़े चट्टानों के बीच हथियार बनाने के उपकरण व सामान छुपा रखा था। जिसे जवानों ने बरामद किया है। बताया गया है कि नक्सली डंप में वेल्डिंग मशीन मय नोजल, आक्सीजन सिलेंडर, गैस वेल्डिंग में उपयोग होने वाला आठ डिब्बा पावडर, 1 नग इन्वेटर, 5 नग स्टेबलाइजर, 3 नग स्टील कंटेनर, 3 नग कमर्शियल मोटर, 3 नग ब्लोअर धौकनी मशीन, 1 नग ग्लैण्डर मोटर, 200 नग वेल्डिंग रॉड,छोटे बड़े लोहे टुकड़े रॉड, 3 नग खाली मैग्जीन, 65 नग इलेक्ट्रिक स्वीच, 8 नग रायफल सिलिंग व 2 नग पोच बरामद किया गया हैं। बताया गया है कि कैम्प खुलने के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। इसी के चलते कोमटपल्ली में नक्सलियों द्वारा बनाये गए 62 फीट के नक्सल स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया था।