छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला से 37 किलोमीटर दूर सलिहा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम थरगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के  दो मासूम बच्चों को हत्यारे पप्पू टेलर ने हथौडा और धारदार टंगिया मारकर हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

Murder of five people of the same family accused hanged in Sarangarh-Bilaigarh

घटना की जानकारी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। साथ ही साथ पूरे गांव में दहशत का माहौल है। 

Murder of five people of the same family accused hanged in Sarangarh-Bilaigarh

एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही सलिहा थाने की पुलिस टीम सहित सारंगढ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा मौके के लिये रवाना हो गए हैं। पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आरोपी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। 

हत्याकाण्ड की जांच में जुटी पुलिस

इस पूरी घटना के संबंध में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्या का कारण अभी तक पता नही चला है जिसके लिये फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।