छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने आधी रात के बाद ग्रामीण के घर धावा बोला

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की क्रूरता का मामला सामने आया है। मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दंतेवाड़ा जिले के नीलवाया गांव में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने आधी रात के बाद ग्रामीण के घर धावा बोला। घटना स्थल पर धमकी भरे पर्चे भी मिले हैं। 

दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार 26-27 अप्रैल की दरमियानी रात नीलवाया के पटेल पारा के युवक हरेंद्र कोराम की हत्या कर दी गई। थाना अरनपुर में उसकी एफआईआर दर्ज की गई है। मौके से नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे भी बरामद हुए हैं। मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने हरेंद्र को सोते वक्त घर से उठाया और कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से हमला कर मार डाला। 

नीलवाया गांव में 2018 विधानसभा चुनाव के समय डीडी न्यूज के पत्रकार, अरनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर रुद्रप्रताप सिंह और एक जवान की नक्सलियों ने घात लगाकर हत्या कर दी थी। उस समय से अब तक इस गांव में सरकार सड़क निर्माण भी पूरी नहीं करवा पाई है। यह इलाका मलांगीर नक्सल एरिया कमेटी के प्रभाव वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here